दुष्कर्म का आरोप प्राथमिकी दर्ज

बिरनी : बिरनी थाना की एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसके आवेदन पर बिरनी थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 91/19) दर्ज कर ली गयी है. थाना को दिये आवेदन में महिला का कहना है कि उसके पति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका फायदा उठाकर उसके पति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 4:38 AM

बिरनी : बिरनी थाना की एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसके आवेदन पर बिरनी थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 91/19) दर्ज कर ली गयी है. थाना को दिये आवेदन में महिला का कहना है कि उसके पति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका फायदा उठाकर उसके पति का मित्र बिरनी थाना क्षेत्र बंगराकला नावाडीह निवासी रंजीत राणा कर्ज देने की बात कहकर उसकी ससुराल आने-जाने लगा.

इस बीच उसे बहला-फुसला कर एक दिन धनबाद ले गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब वह एक माह की गर्भवती हो गयी तो रंजीत ने धमकी दी कि किसी को घटना की जानकारी दोगी तो सोशल मीडिया में पूरा प्रकरण वायरल कर देगा. इस धमकी के बाद उसका गर्भपात करवाया गया.

बाद में उसने पूरी जानकारी अपने घरवालों को दी और थाना में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया. बताया कि रंजीत चार बच्चों का बाप है. इधर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version