वैवाहिक समारोह में आये दो बच्चे लापता
गांडेय : माता-पिता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दो बच्चों के लापता हो गये. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दलदला गांव की है. गांडेय प्रखंड के चरघरा निवासी मुकेश यादव अपनी पत्नी बेबी देवी तथा अपने दो पुत्रों सोनु कुमार (5) छोटु कुमार(3) वर्ष के साथ शादी में शामिल होने अहिल्यापुर थाना […]
गांडेय : माता-पिता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दो बच्चों के लापता हो गये. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दलदला गांव की है. गांडेय प्रखंड के चरघरा निवासी मुकेश यादव अपनी पत्नी बेबी देवी तथा अपने दो पुत्रों सोनु कुमार (5) छोटु कुमार(3) वर्ष के साथ शादी में शामिल होने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दलदला गांव आया था.
गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे मुकेश जब अपने बच्चों को खोजने लगा तो दोनों समारोह स्थल पर नहीं मिले. दोनों को खोजने में मुकेश के अलावा अन्य परिजन भी जुट गये, लेकिन घंटों तक कुछ भी पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने अहिल्यापुर थाने में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर अहिल्यापुर थाने की पुलिस बल समेत गांडेय एवं ताराटांड़ थाने की पुलिस बल भी घटनास्थल पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी है.
अहिल्यापुर थाना प्रभारी मो फैज अहमद ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है पर पुलिस कुछ बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. कहा कि जहां मुकेश कुमार यादव के दोनों पुत्र सो रहे थे, वहीं और बच्चे भी सो रहे थे पर मुकेश कुमार यादव के बच्चे ही गुम क्यों हुए, इसपर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.