profilePicture

मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

29 अप्रैल की रात बदडीहा स्थित दुकान में हुई थी चोरीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 3:27 AM

29 अप्रैल की रात बदडीहा स्थित दुकान में हुई थी चोरी

गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने लगभग डेढ़ माह पूर्व थाना इलाके के बदडीहा में संचालित मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डुमरी थाना इलाके के ससारखो के रोहित कुमार दास को जेल भेज दिया गया है.
यह जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने दी. बताया कि चोरी की इस घटना के प्रतिवेदित होने के बाद से कांड संख्या 97/17 का अनुसंधान सअनि श्रवण कुमार सिंह कर रहे थे. छानबीन के क्रम में कई लोगों से पूछताछ की गयी थी. पूछताछ के मिले महत्वपूर्ण जानकारी के बाद छानबीन शुरू की गयी. इस बीच यह पता चला कि चोरी का मोबाइल ससारखो के रोहित के पास है. बुधवार को डुमरी थाना इलाके के ससारखो में छापेमारी कर रोहित को पकड़ा गया. बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही अन्य अपराधी धरे जायेंगे.
बता दें कि 30 अप्रैल को बदडीहा निवासी राहुल विश्वकर्मा जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान में चोरी हो गयी है. चोरों ने दुकान से 40 नया मोबाइल और पांच पुराने मोबाइल समेत कई सामान पर हाथ साफ किया था. थाना में की शिकायत में राहुल ने बताया था कि कुल चोरी लगभग 1.75 लाख रुपये की हुई थी.

Next Article

Exit mobile version