झारखंड में हमले की नक्सलियों की योजना विफल, सड़क किनारे मिला केन बम

अमरनाथ सिन्हा पीरटांड़ : झारखंड के गिरिडीह जिला में नक्सलियों ने हमले की योजना विफल कर दी. मधुबन थाना इलाके के धावाटांड़-भारती चलकरी पथ के किनारे से पुलिस ने 10 किलो का केन बम बरामद किया है. बरामद केन बम को बाद में डिफ्यूज कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : शहीद अलबर्ट एक्का ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 5:36 PM

अमरनाथ सिन्हा

पीरटांड़ : झारखंड के गिरिडीह जिला में नक्सलियों ने हमले की योजना विफल कर दी. मधुबन थाना इलाके के धावाटांड़-भारती चलकरी पथ के किनारे से पुलिस ने 10 किलो का केन बम बरामद किया है. बरामद केन बम को बाद में डिफ्यूज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : शहीद अलबर्ट एक्का ब्लॉक में दुष्कर्म के बाद बिन मां-बाप की बच्ची की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका

बताया जाता है कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता इन दिनों पारसनाथ से सटे इलाके में देखा गया है. दस्ता इलाके में सर्च अभियान में निकले पुलिस व सुरक्षा बल को निशाना बना सकता है.

इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत पुलिस टीम कई सड़कों व जंगली इलाके को खंगालते हुए भारती चलकरी-धावाटांड़ सड़क पर पहुंची, तो इसी मार्ग पर सड़क किनारे 10 किलो का केन बम बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : पांच लाख की इनामी पीसी दी समेत 6 नक्सलियों ने दुमका में किया सरेंडर

बम को पुलिस की टीम ने बाद में नष्ट कर दिया. एएसपी दीपक कुमार ने बम मिलने की पुष्टि की है. कहा है संभवत: नक्सलियों के निशाने पर पुलिस बल ही था, लेकिन समय पर सूचना मिली और माओवादियों की योजना विफल कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version