साइबर क्राइम में एक धराया
बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी है आरोपी गिरिडीह : साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी अनिल मंडल (पिता लक्ष्मण मंडल) है बताया गया कि दिसंबर 2018 में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गयी थी. […]
बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी है आरोपी
गिरिडीह : साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी अनिल मंडल (पिता लक्ष्मण मंडल) है बताया गया कि दिसंबर 2018 में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गयी थी. इस दौरान अनिल मंडल फरार हो गया था.
मामले को लेकर साइबर थाना में 21 दिसंबर 2018 को मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से अनिल फरार चल रहा था. सोमवार को मिली सूचना पर छापेमारी कर अनिल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने बताया कि अभी तक की जांच में अनिल द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने की बात सामने आयी है. यह भी पता चला है कि अनिल ने पांच लाख से अधिक की राशि की ठगी की है.