नगर भवन के पास बनेगा पार्क

गिरिडीह: नगर पर्षद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व शहर की सौंदर्यीकरण योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गयी है. बुधवार को लखनऊ से आये आरपीओएस कंपनी के कंसल्टेंट अरविंद शर्मा व विनोद शर्मा ने नप अध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के बरमसिया तालाब, बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब, नगर भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 10:51 AM

गिरिडीह: नगर पर्षद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व शहर की सौंदर्यीकरण योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गयी है. बुधवार को लखनऊ से आये आरपीओएस कंपनी के कंसल्टेंट अरविंद शर्मा व विनोद शर्मा ने नप अध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के बरमसिया तालाब, बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब, नगर भवन के बगल स्थित तालाब समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया. साथ ही नप अध्यक्ष, नगर पर्षद के एइ से कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर चर्चा की.

जल्द तैयार किया जायेगा डीपीआर : नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि लखनऊ से आये कंसल्टेंट अरविंद शर्मा व विनोद शर्मा शहरी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट के अलावा बरमसिया तालाब व मानसरोवर तालाब का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही योजना से संबंधित डीपीआर तैयार करेंगे. वहीं योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मॉनिटरिंग भी करेंगे. नप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नगर भवन के बगल स्थित तालाब के पास प्रोजेक्ट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा. मौके पर नगर पर्षद के एइ कौशलेश यादव, जेइ मो फिरोज समेत संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version