गिरिडीह : विवाद में जम कर मारपीट और पथराव, सात पुलिसकर्मी समेत 12 घायल
गिरिडीह :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित बिशनपुर डंडियाडीह में नाली निर्माण के दौरान विवाद में बुधवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ‘टू’ संतोष कुमार मिश्र व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह समेत पुलिस बल पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]
गिरिडीह :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित बिशनपुर डंडियाडीह में नाली निर्माण के दौरान विवाद में बुधवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. सूचना पर पहुंचे डीएसपी ‘टू’ संतोष कुमार मिश्र व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह समेत पुलिस बल पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया.
इसमें थाना प्रभारी समेत पुलिस के सात जवान और पांच स्थानीय लोग घायल हो गये. वहीं, डीएसपी बाल-बाल बचे. हमला करवाने का आरोप वार्ड पार्षद पप्पू मिर्जा उर्फ मुज्तबा पर है.
उधर, पथराव के बाद उग्र लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया और लाठियां भांजनी शुरू की. पुलिस ने मौके से 18 बाइक भी जब्त की है. पचंबा थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.