किसान के घर में लगी आग से दो लाख का नुकसान

बेंगाबाद : शॉर्ट सर्किट से एक किसान के खपरैल मकान में आग लग गई. इस घटना में किसान ने दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की नुकसान की बात कही है. घटना जरूआडीह पंचायत के बैजनाथपुर गांव की है. कैलाश सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर को उसके घर में घटना में उसका खपरैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 1:28 AM

बेंगाबाद : शॉर्ट सर्किट से एक किसान के खपरैल मकान में आग लग गई. इस घटना में किसान ने दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की नुकसान की बात कही है. घटना जरूआडीह पंचायत के बैजनाथपुर गांव की है.

कैलाश सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर को उसके घर में घटना में उसका खपरैल का मकान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. वहीं घर में रखे बिचाली अनाज, कपड़े, बर्तन सहित दो लाख रुपये की संपति जल गई. सूचना मिलने पर स्थानीय जिप सदस्य शोभा मंडल, मुखिया सुमित्रा देवी, पंसस जयप्रकाश मंडल, पैक्स प्रबंधक राजेन्द्र पंडित सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और पीडित परिजन को तत्काल एक पेटी चावल उपलब्ध कराया गया. वही अंचल अधिकारी से आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version