पचंबा में दो गुटों में मारपीट, 13 घायल, प्राथमिकी दर्ज
कुछ लोग ट्रैक्टर से अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर से टकराने के कारण एक पेड़ की डाली टूट गयी. इसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मारपीट में दोनों ओर से 13 लोग घायल हुए हैं.
पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह में सोमवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें लगभग 13 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ट्रैक्टर से अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर से टकराने के कारण एक पेड़ की डाली टूट गयी. इसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मारपीट में दोनों ओर से 31 लोग घायल हुए हैं जिसमें पहले पक्ष से मुस्लिम मियां, ताहिर मियां, बदरुद्दीन मियां, कमरुद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, मिन्हाज मियां, नियाकत मियां, लियाकत मियां, सलमान मियां, साबिर मियां और मेहरुनिशा, जबकि दूसरे पक्ष से मोहम्मद नासिर अंसारी व मंजूर अंसारी शामिल हैं. जबकि घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से पचंबा थाना में आवेदन दिया गया है. इस दौरान पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर भी दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस को भेजकर मामले को शांत करवाया गया. इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में आवेदन मिलने के उपरांत जांच शुरू कर दी गयी है. एक पक्ष की ओर से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है