13 लोगों ने कोरोना को दी मात, मिली छुट्टी

गांवा के बगदेडीह गांव में कोरोना के नये संक्रमित की पहचान के बाद रविवार को जिले के लिए राहत वाली खबर आयी. कोरोना से जंग जीते 13 लोगों को रविवार को बदडीहा स्थित कोविड-19 अस्पताल से विदाई दी गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 6:27 AM

गिरिडीह : गांवा के बगदेडीह गांव में कोरोना के नये संक्रमित की पहचान के बाद रविवार को जिले के लिए राहत वाली खबर आयी. कोरोना से जंग जीते 13 लोगों को रविवार को बदडीहा स्थित कोविड-19 अस्पताल से विदाई दी गयी. सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सादे समारोह में बदडीहा स्थित एएनएम हास्टल आइसोलेशन वार्ड से विदा किया गया. बताया कि इनमें सदर प्रखंड के पांच, पीरटांड़ के चार, धनवार के दो तथा डुमरी व बेंगाबाद प्रखंड के एक-एक लोग शामिल हैं.

स्वस्थ हुए लोगों को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डाॅ उपेंद्र दास, जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ सिद्धार्थ सन्याल व डीपीएम प्रतीमा कुमारी समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल माला देकर विदा किया. मौके पर डीसी श्री सिन्हा ने स्वास्थ्यकर्मियां, सहिया, सहायिका व जिला प्रशासन की टीम को कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी. कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत व सेवा भाव के कारण ही गिरिडीह को बेहतर परिणाम मिल रहा है.

सकुशल वापसी राहत की बात – डीसी : डीसी ने स्वस्थ हुए लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने व मास्क का उपयोग करने की नसीहत दी. इन लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस के माध्यम से उनके पैतृक गांव पहुंचाया. सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा ने कहा कि 13 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव के साथ चेस्ट रिपोर्ट भी सामान्य रहने के बाद सभी को मुक्त किया जा रहा है. इधर, स्वस्थ हुए लोगों ने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version