गिरिडीह : शहर स्थित बसंती देवी गोयनका सेवा सदन में प्रसव कराने को लेकर ऑपरेशन करने के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मृतका भण्डारीडीह की रहने वाली रेशमा परवीन है. रेशमा की मौत के बाद रात में उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना पर नगर थाना से अनि प्रदीप कुमार एवं सअनि राजीव कुमार सिंह बसंती देवी गोयनका सेवा सदन पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इस दौरान परिजन डाॅक्टर के साथ नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
Advertisement
ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत अस्पताल में हंगामा
गिरिडीह : शहर स्थित बसंती देवी गोयनका सेवा सदन में प्रसव कराने को लेकर ऑपरेशन करने के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मृतका भण्डारीडीह की रहने वाली रेशमा परवीन है. रेशमा की मौत के बाद रात में उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना पर नगर थाना से अनि प्रदीप कुमार एवं सअनि […]
परिजनों का कहना है कि 25 जून को प्रसव पीड़ा होने के बाद रेशमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान नॉर्मल डिलेवरी कराने की बात कही गयी, लेकिन बुधवार रात नौ बजे तक नॉर्मल डिलेवरी नहीं होने पर रेशमा को ऑपरेशन रूप ले जाया गया.
अॉपरेशन रूम में ले जाने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. परिजन का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से लगायी गयी सूई के कारण ही रेशमा व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हुई है. इस संबंध में नगर थाना के सअनि राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत की सूचना पर वे पहुंचे थे.
यहां पर मृतका रेशमा के परिजनों से बात की गयी तो पता चला कि रेशमा को पहले से दो बच्चा है जो नार्मल डिलेवरी से हुआ है. इस बार भी उसके परिजन नॉर्मल डिलेवरी चाहते थे. इसी कारण नॉर्मल डिलेवरी का प्रयास किया जा रहा था. बुधवार को डॉक्टर ने जब जच्चा व बच्चा दोनों के जीवन को खतरा बताया तो परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हुए. ऑपरेशन के लिए रेशमा को ले जाया गया. इसी क्रम में हृदय जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी.
नहीं बरती गयी लापरवाही : विजय सिंह
इधर बसंती देवी गोयनका सेवा सदन के सचिव विजय सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गयी है. उसे कोई इंजेक्शन नहीं दिया गया था. मौत के कारणों की जांच चल रही है. जिस चिकित्सक ने ऑपरेशन किया था वह छुट्टी पर हैं, उनके वापस लौटने के बाद ही मौत के कारणों की जांच हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement