बेंगाबाद : देवघर जिले के मरगोमुंडा इलाके में सड़क दुर्घटना के बाद भाग रही पिकअप वैन को बेंगाबाद पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. गुुरुवार की सुबह पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से सब्जी लेकर बिहार जा रही थी.
मंडी का समय मेंटेन करने के लिए वाहन काफी रफ्तार में था और मरगोमुंडा में एक व्यक्ति को ठोकर मारकर भाग रहा था. ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद आसपास के थाने को इसकी सूचना दी गयी. बेंगाबाद थाना के पास बैरियर लगाकर उक्त वाहन को जब्त किया गया. पुलिस ने मरगोमुंडा थाना को इसकी जानकारी दे दी है.