फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, केस दर्ज

बगोदर थाना क्षेत्र के औरा बाजारटांड़ की घटना... छह माह पूर्व हुई थी शादी बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के औरा बाजारटांड़ के एक युवक ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी छह माह पूर्व हुई थी. बताया जाता है कि युवक नीतेश कुमार गुप्ता (23) अपने घर की छत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 2:54 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के औरा बाजारटांड़ की घटना

छह माह पूर्व हुई थी शादी
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के औरा बाजारटांड़ के एक युवक ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी छह माह पूर्व हुई थी. बताया जाता है कि युवक नीतेश कुमार गुप्ता (23) अपने घर की छत के ऊफर के कमरे में सोया था. सुबह उठाने के लिए परिजन गये तो देखा कि दरवाजा खुला है और नीतेश पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर लटका है. सूचना पर सअनि रजनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.
पत्नी से विवाद के कारण था तनाव में : सअनि रजनीश कुमार ने बताया कि युवक अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल बंगाल गया था. पत्नी के साथ विवाद होने के कारण वह घर आ गया और पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. इसके बाद युवक ने यह कदम उठाया है. घटना को लेकर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि परिवारिक कलह में आकर युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली है. मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.