दारोगा का पुत्र समेत चार हुए गिरफ्तार, गये जेल
दारोगा पुत्र है युवती से दुष्कर्म का आरोपी... अन्य तीन पर मारपीट कर अमानवीय हरकत करने का आरोप एसपी की विशेष टीम ने चारों को पकड़ा गिरिडीह/राजधनवार : घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के कोदवारी में प्रेमी युगल के साथ मारपीट व युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. […]
दारोगा पुत्र है युवती से दुष्कर्म का आरोपी
अन्य तीन पर मारपीट कर अमानवीय हरकत करने का आरोप
एसपी की विशेष टीम ने चारों को पकड़ा
गिरिडीह/राजधनवार : घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के कोदवारी में प्रेमी युगल के साथ मारपीट व युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में घोड़थंबा के बभनी निवासी राजकुमार यादव, आलोक कुमार राय, कोडरमा जिले के नवलशाही थाना इलाके के डगरनवा निवासी विनोद कुमार राय व रामलखन राय शामिल हैं. राजकुमार पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है. राजकुमार के पिता जयनाथ यादव खूंटी जिला में दारोगा हैं. यह जानकारी बुधवार की शाम को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
रविवार को वीडियो हुआ था वायरल : रविवार को धनवार क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट, गाली-गलौज और युवती के साथ अमानवीय हरकत करते कुछ युवक दिखायी दे रहे हैं. मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने पीड़ित लड़की व उसके प्रेमी को खोज निकाला. लड़की के बयान पर घोड़थंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में घोड़थंबा ओपी प्रभारी बीके चौधरी भी शामिल थे.
मेडिकल जांच के लिए लाया गया पीड़िता को : प्राथमिकी दर्ज होने व आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल चेकअप के बाद पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया जायेगा. वहीं टीआइपी भी कराने की तैयारी पुलिस कर रही है.
