मृतक के परिजन को मिला 27.52 लाख का चेक

गिरिडीह : डीसी राजेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को समाहरणालय में मृतक इरशाद आलम के पिता सरफराज अहमद को 27 लाख 52 हजार 294 रुपये का चेक सौंपा. इस संबंध में जिला नजारत उप समाहर्ता अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक डुमरी प्रखंड अंतर्गत जामताड़ा का निवासी था. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 2:51 AM

गिरिडीह : डीसी राजेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को समाहरणालय में मृतक इरशाद आलम के पिता सरफराज अहमद को 27 लाख 52 हजार 294 रुपये का चेक सौंपा. इस संबंध में जिला नजारत उप समाहर्ता अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक डुमरी प्रखंड अंतर्गत जामताड़ा का निवासी था.

उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी व डुमरी बीडीओ की पहचान पर सरफराज अहमद को भुगतान के लिए यह चेक दिया गया है. कहा इरशाद आलम जेद्दा की एक फैक्ट्री में काम करता था और काम के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. फैक्ट्री प्रबंधन ने जेद्दा सरकार को मुआवजा की यह राशि सौंपी और वहां की सरकार ने मृतक के परिजनों को राशि भुगतान करने के लिए यह चेक उपलब्ध कराया है. मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह व नजारत शाखा के नाजिर विक्की हांसदा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version