गैस सिलेंडर में आग से किशोर की मौत, मां-बेटी समेत तीन झुलसे
सदर अस्पताल-नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के बाद सभी धनबाद रेफर देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी गांव में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर में आग लगने से एक बालक की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से झुलस गयी है, वहीं एक मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया है. […]
सदर अस्पताल-नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के बाद सभी धनबाद रेफर
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी गांव में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर में आग लगने से एक बालक की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से झुलस गयी है, वहीं एक मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जाता है कि कोशोगोंदोदिघी गांव निवासी किशोरी दास के घर में एलपीजी गैस किट में खराबी के कारण तीन दिन से गैस पर खाना नही बन पा रहा था.
गुरुवार की सुबह छह बजे किशोरी दास की पत्नी मीणा देवी ने नास्ता बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो गैस का रिसाव होने लगा. यह देख मीना ने गांव के ही एक मिस्त्री संतोष कुमार शर्मा को बुलाया. खराबी को दूर करने के बाद गैस चूल्हा को जलाने के क्रम में अचानक आग भड़क गयी और पूरे घर में फैल गयी. इस घटना में मिस्त्री संतोष कुमार शर्मा (30 वर्ष) समेत मीणा देवी (35 वर्ष), मीणा की पुत्री कविता कुमारी (15 वर्ष) व पुत्र राकेश कुमार (12 वर्ष) झुलस गये.