गिरिडीह : आयकर के अन्वेषण विभाग की टीम ने शिवम ग्रुप ऑफ कंपनीज के दफ्तरों के साथ-साथ फैक्ट्रियों व आवास पर दूसरे दिन भी सर्वे जारी रखा. टीम ने भारी मात्रा में आयकर की चोरी पकड़ी. चार सौ करोड़ से भी ज्यादा की कर वंचना की जानकारी अब तक विभाग को लगी है. इस दौरान शिवम ग्रुप की कई फर्जी (शेल) कंपनियों के संचालन का भंडाफोड़ भी हुआ है.
शिवम ग्रुप ऑफ कंपनीज के झारखंड-बंगाल के 25 से भी अधिक ठिकानों पर विभाग ने बुधवार को छापा मारा था, जो अब तक जारी है. गुरुवार को भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल व झारखंड धनबाद, रांची समेत विभिन्न जिलों से आयी आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही. इस दौरान शिवम समूह के शिवम स्टील, सत्यम स्टील, सुंदरम स्टील, सिस्कॉन टीएमटी की फैक्ट्री व कंपनी के निदेशक बिनोद अग्रवाल के आवास, मारुति टावर स्थित कंपनी के कार्यालय समेत बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों में स्थित उनके दफ्तरों में महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाला गया. कंप्यूटर-लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी की आधा दर्जन से भी ज्यादा फर्जी कंपनियों के संचालन का खुलासा अब तक हो चुका है.