तिसरी : पीडीएस डीलर का अपहृत पुत्र अंकित मुक्त, सुबह पहुंचा घर
तिसरी : प्रखंड स्थित खटपोंक गांव के पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के अपहृत पुत्र अंकित (20) को अपराधियों ने मुक्त कर दिया है. अंकित शनिवार की सुबह करीब 4.45 बजे तिसरी स्थित अपने घर पहुंचा. इसकी सूचना गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को भी परिजनों ने दी. इधर, अंकित की घर वापसी के बाद […]
तिसरी : प्रखंड स्थित खटपोंक गांव के पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के अपहृत पुत्र अंकित (20) को अपराधियों ने मुक्त कर दिया है. अंकित शनिवार की सुबह करीब 4.45 बजे तिसरी स्थित अपने घर पहुंचा. इसकी सूचना गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को भी परिजनों ने दी. इधर, अंकित की घर वापसी के बाद भी तिसरी से सटे उजवे जंगल व आसपास के इलाके में पुलिस अपराधियों की खोज में का सर्च अभियान में जुटी है.