13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पेटी नकली शराब के साथ युवक गिरफ्तार

हीरोडीह : हीरोडीह पुलिस ने मंगलवार की रात को चेकिंग के दौरान एक युवक को डब्ल्यूबी 02 यू 6008 नंबर की काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर सात पेटी नकली शराब के साथ, शराब बनाने में उपयोग होनेवाले कैमिकल, खाली बोतल, ढक्कनों से भरी बोरी, रैपर तथा […]

हीरोडीह : हीरोडीह पुलिस ने मंगलवार की रात को चेकिंग के दौरान एक युवक को डब्ल्यूबी 02 यू 6008 नंबर की काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर सात पेटी नकली शराब के साथ, शराब बनाने में उपयोग होनेवाले कैमिकल, खाली बोतल, ढक्कनों से भरी बोरी, रैपर तथा झारखंड व हरियाणा सरकार का होलोग्राम बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक बिरनी थाना क्षेत्र भरकट्टा (सीरमा) निवासी राजू साव है.

गिरफ्तार युवक जेल गया, छह बने नामजद
थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि नकली शराब के कारोबार की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान कार को पकड़ा गया. मामले में गिरफ्तार राजू साव के अलावा देवरी थाना क्षेत्र के दलोरायडीह निवासी बालेश्वर साव, राजधनवार थाना क्षेत्र के धनवार निवासी यमुना साव, सुरेश साव, बरजो निवासी दीपक वर्मा व मनसाडीह निवासी अमित साव को अभियुक्त बनाया गया है. राजू को जेल भेज दिया गया है.
ससुराल में बनाता था शराब
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार युवक का ससुराल देवरी के दलोरायडीह में है. यहीं पर नकली शराब को बनाकर वह कार पर ही शराब को लेकर राजधनवार बरजो जा रहा था.
बताया जाता हैं कि गिरफ्तार युवक अपने साथियों के साथ मिलकर नकली शराब की खेप को कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद जिले के अलावा पड़ोसी राज्य बंगाल व बिहार में भी सप्लाई करता था. पुलिस अब इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की खोज कर रही है.
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चला अभियान
देवरी. अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम को लेकर देवरी पुलिस द्वारा बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत देवरी थाना क्षेत्र के हरला पंचायत अंतर्गत आरागारो स्थित बुल्लू मरांडी के घर में पुलिस पहुंची.
यहां से भारी मात्रा में बरामद किये गये जावा महुआ के साथ-साथ शराब बनाने की भट्टी व उपकरण को नष्ट किया गया. इस दौरान दस लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया. अभियान का नेतृत्व एसआइ प्रशांत कुमार कर रहे थे. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने कहा की अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें