माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने की सरकार से अपील
गिरिडीह : कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को लोकसभा में कोडरमा और गिरिडीह में अंतिम सांसे गिन रहे माइका उद्योग का मामला उठाया. लोक महत्व के अविलम्नीय मुद्दे के तहत उठाये गये इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोडरमा और गिरिडीह की विश्व स्तर पर माइका को लेकर पहचान थी. देश का […]
गिरिडीह : कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को लोकसभा में कोडरमा और गिरिडीह में अंतिम सांसे गिन रहे माइका उद्योग का मामला उठाया. लोक महत्व के अविलम्नीय मुद्दे के तहत उठाये गये इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोडरमा और गिरिडीह की विश्व स्तर पर माइका को लेकर पहचान थी.
देश का सबसे ज्यादा अबरख इन दोनों जिलों से निकलता था और व्यापक पैमाने पर निर्यात किया जाता था. एक आंकड़े के अनुसार भारत के उत्पादित होने वाले अबरख का 75 प्रतिशत और विश्व में उत्पादित अबरख का 25 प्रतिशत इन दो जगहों से निकाला जाता था. एक समय अबरख को लेकर इस क्षेत्र में चमक थी, आज वह चमक समाप्त होने की कगार पर है.
अबरख से कई महंगे धातुओं सहित पेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्लास्टिक सामान सहित मेडिसिन में भी इसका प्रयोग किया जाता है. कभी यहां के उत्पाद की मांग जापान, कोरिया, चीन एवं अमेरिका में होती थी. सरकार को भी करोड़ों रुपये का विदेशी मुद्रा मिलती थी. उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि इस उद्योग को पुनर्जीवित किया जाये ताकि कोडरमा, गिरिडीह और इसके सटे इलाके के लोगों को रोजगार मिल सके.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले अन्नपूर्णा-चंद्रप्रकाश
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मिलकर उन्हें कोडरमा और गिरिडीह की कई रेल समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने चेयरमैन से अनुरोध किया कि पटना-हावड़ा ट्रेन में गिरिडीह से एक थर्ड एसी बोगी, कोडरमा से भाया गिरिडीह-मधुपुर हावड़ा ट्रेन चलाने की व्यवस्था अविलंब की जाय ताकि इस क्षेत्र के लोगों को रेल यात्रा की बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी के साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद थे.