बैंक कर्मी पर सात लाख गबन का आरोप, प्राथमिकी
गिरिडीह : दी गिरिडीह सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक गिरिडीह शाखा के एक कर्मी पर गबन का आरोप नगर थाना इलाके की शास्त्रीनगर निवासी रीना देवी (पति रवींद्र कुमार राणा) ने लगाया है. उसने में दर्ज प्राथमिकी में कहा बैंक के कर्मी संजय कुमार ने उसके खाते से राशि का गबन किया है.... कहा है कि 6 […]
गिरिडीह : दी गिरिडीह सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक गिरिडीह शाखा के एक कर्मी पर गबन का आरोप नगर थाना इलाके की शास्त्रीनगर निवासी रीना देवी (पति रवींद्र कुमार राणा) ने लगाया है. उसने में दर्ज प्राथमिकी में कहा बैंक के कर्मी संजय कुमार ने उसके खाते से राशि का गबन किया है.
कहा है कि 6 नवंबर 2017 को उसने अपने बचत खाता से 2 लाख रुपया निकाल कर बड़ी बेटी के नाम पर एक वर्ष के लिये फिक्सड डिपॉजिट करवाया था. इसी प्रकार 16 नवंबर 2017 को छोटी बेटी के नाम पर 2 लाख कर फिक्सड करवाया था, जबकि 4 अक्तूबर 2017 को ही बैंककर्मी संजय के कहने पर पूर्व में फिक्सड किये 2 लाख रुपया का रिनुअल भी करवाया था.
कहा है कि उक्त तीनों जमा राशि की परिपक्व अवधि पूरा होने पर जब वह बैंक गयी और शाखा प्रबंधक को तीनों जमा राशि की रसीद दिखायी तो शाखा प्रबंधक ने तीनों रसीद को फर्जी बता दिया. कहा है कि इसके अलावा उसके पति के खाते से भी एक लाख 5 हजार रुपये का गबन किया गया है.
इसकी शिकायत कई बार बैंक के पदाधिकारियों से की गयी, लेकिन उसकी मदद नहीं की गयी. रीना का कहना है कि उसे लगता है संजय कुमार ने अन्य बैंक कर्मियों की मिलीभगत से उसकी राशि का गबन किया है. इधर, थाना प्रभारी आदिकांत ने इस मामले की जांच का जिम्मा एसआइ धीरेंद्र कुमार को सौंपा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
