नगदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी विवाहिता, एसपी से गुहार

गिरिडीह : ससुराल से 80 हजार रुपया नगद, डेढ़ लाख के जेवर व कपड़ा लेकर एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है. विवाहिता के ससुर (गपैय निवासी) ने एसपी को आवेदन दिया है, जिसके आलोक में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा है कि एक अगस्त 2019 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 5:09 AM

गिरिडीह : ससुराल से 80 हजार रुपया नगद, डेढ़ लाख के जेवर व कपड़ा लेकर एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है. विवाहिता के ससुर (गपैय निवासी) ने एसपी को आवेदन दिया है, जिसके आलोक में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी में कहा है कि एक अगस्त 2019 की सुबह जब वह उठा तो देखा कि दरवाजा खुला है और उसकी एक बहू के कमरे का भी दरवाजा खुला हुआ है. जब वह बहू के कमरे में गया तो देखा कि आलमारी भी खुली है और उसमें रखे नगदी, जेवर व कपड़े गायब हैं. इसकी सूचना दिल्ली गयी अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ-साथ बहू के पिता को भी दी गयी.
जब उसने बहू के पिता (देवरी थाना इलाके के रहनेवाले)को इस घटना की सूचना दी तो उसने उल्टा ही अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगा दिया. आवेदक का कहना है कि उसकी बहू देवरी के एक लड़के से फोन पर अक्सर बात करती थी. जिस लड़के से उसकी बहू बात करती थी वह बहू के बहनोई का चचेरा भाई है.
प्राथमिकी में कहा है कि उसकी बहू उसी लड़के के संग भागी हैख् जिससे फोन पर बात करती थी. कहा है कि उसकी बहू चाहे जिसके साथ रहे, उन्हें आपत्ति नहीं है, लेकिन जेवरात व नगदी वापस दिलायी जाये. इस आवेदन पर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version