ढिबरा को ले माले ने दी आंदोलन की चेतावनी

तिसरी : धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी और गांवा प्रखंड में ढिबरा ही एक रोजगार का मुख्य साधन है. यहां के गरीब मजदूरों के साथ-साथ यहां के छोटे-छोटे ढिबरा व्यवसायियों और दुकानदारों का रोजी रोजगार चलता है. ऐसे में यहां ढिबरा का व्यवसाय बंद हो जाने से लोगों के बीच भुखमरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 8:36 AM

तिसरी : धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी और गांवा प्रखंड में ढिबरा ही एक रोजगार का मुख्य साधन है. यहां के गरीब मजदूरों के साथ-साथ यहां के छोटे-छोटे ढिबरा व्यवसायियों और दुकानदारों का रोजी रोजगार चलता है. ऐसे में यहां ढिबरा का व्यवसाय बंद हो जाने से लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

उन्होंने कहा कि मैने माले के बैनर तले ढिबरा के सवाल पर हमेशा आवाज उठायी है. श्री यादव रविवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय परिसर में भाकपा माले की ओर से आयोजित ढिबरा व्यवसायियों और ढिबरा मजदूरों की सभा को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि इस बार भी यदि ढिबरा चालू नहीं हुआ तो बकरीद के बाद 20 अगस्त से तिसरी में भाकपा माले आंदोलन करेगी और 20 अगस्त को ही तिसरी में ढिबरा के सवालों पर ढिबरा चुनने का अधिकार दो के साथ रैली निकाली जायेगी. श्री यादव ने कहा कि भाकपा माले ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों किसानों, मजदूरों और रोजगार के लिए बराबर आवाज उठाती रही है.
हमने ढिबरा के सवालों पर विधानसभा में भी कई बार आवाज उठायी और सरकार से मांग की है कि ढिबरा चुनने पर बैन हटाया जाये या यहां की माइका खदानों को लीज किया जाये. कहा कि कोई बाहर के लोगों को इसका ठेका देने पर यहां जमकर विरोध किया जायेगा. विधायक ने कहा कि तिसरी व गांवा के मुख्य रोजगार ढिबरा को भी बंद नहीं होने देंगे.
कहा कि रोजगार, क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने आदि मुद्दे को लेकर 20 अगस्त को तिसरी गांधी मैदान में रैली और जनसभा की जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीत मुर्मू व संचालन मुन्ना राणा व भोला साव ने किया. मौके पर भाकपा माले के प्रमोद बर्णवाल, राजकुमार यादव, पिंकेश सिंह, नागेश्वर यादव, मनु यादव, धर्मेंद्र यादव, दिलीप यादव, उपेंद्र शर्मा, दशरथ यादव, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, मुन्ना गुप्ता, लालो राय, निर्मल यादव, अशोक यादव, अजय साव, मुरली मोदी, बिरेन्द्र मोदी, विकास मोदी, श्यामबिहारी सिंह, माखन यादव समेत भारी संख्या में ढिबरा व्यवसायी व मजदूर के साथ-साथ भाकपा माले के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version