अंकित अपहरणकांड में एक और गिरफ्तार
तिसरी : चर्चित अंकित अपहरणकांड में तिसरी पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव (पिता सेवक यादव) है. उसकी गिरफ्तारी बिहार से सटे इलाके(जमुई) के जंगल से शनिवार को तिसरी पुलिस ने की है. गिरफ्तारी के बाद […]
तिसरी : चर्चित अंकित अपहरणकांड में तिसरी पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव (पिता सेवक यादव) है. उसकी गिरफ्तारी बिहार से सटे इलाके(जमुई) के जंगल से शनिवार को तिसरी पुलिस ने की है.
गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर सिंह ने की है. पुलिसिया पूछताछ में कारू ने अपहरण में शामिल रहे अपराधियों के संबंध में अहम जानकारी दी है.
बताया है कि इस अपहरणकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव नामक अपराधी है. विकास के कहने पर ही पूरी प्लानिंग बनी थी. बताया कि अपहरण के बाद फिरौती की राशि का बंटवारा सभी अपराधियों के बीच बराबर-बराबर करने की बात विकास ने कही थी, लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं मिला.
कारू करता था जंगल में इलाके की निगरानी: कारू ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने में 10 अपराधी शामिल थे. घटना के दिन गिरोह के मेंबर के पास दो कट्टा था. इसी कट्टे के बल पर अंकित को अगवा किया गया था. अपहरण के बाद अंकित को सपहवा जंगल में छिपाकर रखा गया था. बताया जाता है कि गिरफ्तार कारू ही अपहृत को जंगल में छिपाने के बाद इलाके की निगरानी करता था.
उसकी नजर हमेशा पुलिस बल पर रहती थी और हर सूचना वह अपने गिरोह के सदस्यों को दिया करता था. बता दें कि इस अपहरण कांड में अभी तक पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कारू से पहले एसडीपीओ राजीव कुमार की नेतृत्ववाली टीम ने जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के कुरवाहटांड़ के अशोक माली को गिरफ्तार किया था.
अशोक ने भी अपराधियों बारे में अहम जानकारी दी थी. इसके बाद कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. मामले पर थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि मामले में अभी तक दो अपराधियों को जेल भेजा गया है. फरार अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
क्या है मामला
बता दें कि 13 जुलाई की रात को तिसरी प्रखंड के ग्राम खटपोंक से पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने अशोक के इकलौते पुत्र अंकित कुमार का अपहरण कर लिया था.
फिरौती के लिये अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में इलाके में छापेमारी की जा रही थी. इस बीच 20 जुलाई को अपहृत को अपराधियों ने छोङ दिया था. चर्चा है कि फिरौती के तौर पर मोटी रकम लेने के बाद ही अंकित को अपराधियों ने रिहा किया था.