11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिंक पर किया क्लिक खाते से 50 हजार गायब

बगोदर : मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर आये लिंक पर क्लिक करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. लिंक पर क्लिक करते ही तीन किस्तों में 50 हजार रुपये उनके बैंक खाते से निकल गये. मामला बगोदर के अटका का है. भुक्तभोगी अटका निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता ने साइबर थाना गिरिडीह में शिकायत की है. अर्जुन […]

बगोदर : मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर आये लिंक पर क्लिक करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. लिंक पर क्लिक करते ही तीन किस्तों में 50 हजार रुपये उनके बैंक खाते से निकल गये. मामला बगोदर के अटका का है. भुक्तभोगी अटका निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता ने साइबर थाना गिरिडीह में शिकायत की है. अर्जुन ने बताया है कि उसका खाता एसबीआइ अटका में है.

इस खाते से तीन किस्तों में दस हजार, 20 हजार व 20 हजार रुपये कुल 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बताया कि गत 31 जुलाई को गुगल पे (मोबाइल बैंकिंग) से उसने 2500 रुपये मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक ट्रांसपोर्ट के खाते में ट्रांसफर किये थे. राशि नहीं पहुंचने पर एक अगस्त को गूगल सर्च इंजन से निकाले गये टाेल फ्री नंबर 930157851, 9330227267 पर शिकायत की.
कहा गया कि 24 घंटे के भीतर रकम वापस हो जायेगा, राशि वापस नहीं होने पर उसने दूसरी बार कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. इस बीच चार अगस्त को उसके पास कस्टमर केयर से फोन आया. कहा गया कि मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक लिंक भेजा गया है,
उसपर क्लिक कर गूगल पे का यूपीआइ पिन कोड डाल दें राशि वापस आ जायेगी. अर्जुन ने जैसे ही लिंक पर क्लिक कर पिन डाला तो मात्र दो मिनट में तीन किस्तों में 50 हजार की निकासी कर ली गयी. इधर, इस मामले की जांच में साइबर पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel