बगोदर : लिंक पर किया क्लिक, खाते से 50 हजार गायब

बगोदर : मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर आये लिंक पर क्लिक करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. लिंक पर क्लिक करते ही तीन किस्तों में 50 हजार रुपये की राशि उसके बैंक खाते से गायब हो गयी. यह मामला बगोदर के अटका का है. भुक्तभोगी अटका निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता ने साइबर थाना गिरिडीह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:44 AM

बगोदर : मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर आये लिंक पर क्लिक करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. लिंक पर क्लिक करते ही तीन किस्तों में 50 हजार रुपये की राशि उसके बैंक खाते से गायब हो गयी. यह मामला बगोदर के अटका का है.

भुक्तभोगी अटका निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता ने साइबर थाना गिरिडीह में शिकायत की है. खाते से तीन किस्तों में दस हजार, 20 हजार व पुन: 20 हजार रुपये कुल 50 हजार की राशि की निकासी कर ली गयी है. बताया कि बीते 31 जुलाई को गुगल पे (मोबाइल बैंकिंग) से उसने 2500 रुपये मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक ट्रांसपोर्ट के खाते में ट्रांसफर किये थे. राशि नहीं पहुंचने पर एक अगस्त को गूगल सर्च इंजन से निकाले गये टांल फ्री नंबर 930157851, 9330227267 पर शिकायत की गयी. कहा गया कि 24 घंटे के भीतर रकम वापस हो जायेगी, राशि वापस नहीं होने पर उसने दूसरी बार कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

इस बीच चार अगस्त को उसके पास कस्टमर केयर से फोन आया कहा गया कि मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक लिंक भेजा गया है, इस पर क्लिक कर गूगल पे का यूपीआइ पिन कोड डाल दें रकम वापस आ जायेगी. अर्जुन ने बताया कि उसने जैसे लिंक पर क्लिक पर पिन डाला तो महज दो मिनट में तीन किस्तों में 50 हजार की निकासी कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version