profilePicture

बिहार जा रही शराब लदी वैन पकड़ायी

बिहार में शराबबंदी के बाद से झारखंड से शराब भेजे जाने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मंगलवार को ऐसे ही एक मामले का खुलासा धनवार पुलिस ने किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 2:45 AM

बिहार में शराबबंदी के बाद से झारखंड से शराब भेजे जाने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मंगलवार को ऐसे ही एक मामले का खुलासा धनवार पुलिस ने किया है.

राजधनवार :धनवार पुलिस ने मंगलवार सुबह गश्ती के दौरान खोरीमहुआ चौक के समीप पांच पेटी शराब लदी एक सफेद रंग की ओमनी वैन (जेएच 11 क्यू 3744) को जब्त की. साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि चालक सह ओमनी मालिक डेंगारडीह निवासी राजकुमार साव भागने में सफल रहा.
वैन की पेटियों में पेटी में आइबी व आरएस की छोटी-बड़ी 124 बोतलें बरामद की गयी हैं. एक वाहन में अवैध शराब की खेप लादकर बिहार भेजने की सूचना पुलिस को मिली थी. थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने एएसआइ मुकेश दयाल सिंह व सशस्त्र पुलिस बल को वाहनों की जांच करने को कहा. जांच के दौरान ओमनी को पकड़ा गया.
इधर, इस दौरान पकड़े गये भंडारो के छोटेलाल साव ने पुलिस के सामने कई राज उगले है. बताया है कि वह शराब कहां से लाता है और कहां पर पहुंचाता है. उसने गिरिडीह से लेकर बिहार तक के लिंक का पूरा ब्योरा पुलिस को दे दिया है. इस बाबत धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया गया है. एक को गिरफ्तार भी किया गया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version