लूटकांड में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार
तिसरी थाना इलाके के पिपराटांड़ से हुई गिरफ्तारी तिसरी :कई लूटकांड में शामिल रहे जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह निवासी बबलू यादव (पिता स्व. भोला यादव) को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी की अगुआई में तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात बबलू को उसके […]
तिसरी थाना इलाके के पिपराटांड़ से हुई गिरफ्तारी
तिसरी :कई लूटकांड में शामिल रहे जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह निवासी बबलू यादव (पिता स्व. भोला यादव) को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी की अगुआई में तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात बबलू को उसके ससुराल पिपराटांड़ से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ तिसरी थाना कांड संख्या 53/18, दिनांक 3.9.18, धारा 399/402/301 भादवि एवं 25बी ए/28/27/35 आर्म्स एक्ट में की गयी है. तिसरी पुलिस ने बबलू को जेल भेज दिया है.
कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी :
गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी ने बबलू से पूछताछ की. इसमें बबलू ने तिसरी थाना क्षेत्र के अलावा देवरी, जमुआ और हीरोडीह थाना क्षेत्र में कई लूटकांड को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि बबलू विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई लूट में भी शामिल रहा था. उसे पकड़ने में एएसआइ डिंदर उरांव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.