बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम मंदिर में सोमवार को पूजा करने पहुंची दो महिलाओं के गले से चेन उड़ा ली गयी. भुक्तभोगी रिंकू देवी (पति मुकेश यादव) बगोदरडीह की रहनेवाली है. दूसरी महिला डुमरी थाना क्षेत्र विशनपुर गांव की है. रिंकू देवी के पति मुकेश यादव ने बताया कि वह और उसकी पत्नी हरिहर धाम मंदिर में पूजा के लिए दिन के 11 बजे गये थे.
वहां जलाभिषेक कर लौटने के क्रम में उनकी पत्नी बगल के ही संकट मोचन मंदिर में पूजा करने चली गयी. वहां से निकलने के दौरान गले से सोने की चेन गायब मिली, जिसकी कीमत लगभग 65 हजार रुपये थी. चोरी की सूचना मंदिर के ट्रस्ट सदस्य को दी गयी. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने से पता चला कि पूजा के दौरान एक महिला बार-बार चेन गायब करने का प्रयास करती दिख रही.
साड़ी के पल्लू में हाथ डाल कर वह गले से चेन गायब करते दीखी. कैमरा में महिला का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन मिला है. कार्रवाई की जाएगी.