हाइटेंशन तार से मौत मामले में प्राथमिकी
ईंट भट्टा के मालिक व ट्रैक्टर के मालिक को बनाया गया नामजद मृतक के पिता के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला सियाटांड़ :नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह में शनिवार देर शाम करंट से मौत के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ईंट भट्टा के मालिक लखन वर्मा व ट्रैक्टर के […]
ईंट भट्टा के मालिक व ट्रैक्टर के मालिक को बनाया गया नामजद
मृतक के पिता के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला
सियाटांड़ :नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह में शनिवार देर शाम करंट से मौत के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ईंट भट्टा के मालिक लखन वर्मा व ट्रैक्टर के मालिक अशोक वर्मा को नामजद किया गया है. यह प्राथमिकी मृतक के पिता चौंरा निवासी शोभी रविदास के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने प्राथमिकी की पुष्टि की है. दर्ज प्राथमिकी में शोभी ने कहा है कि शनिवार आठ बजे सुबह उसका पुत्र परमेश्वर रविदास, विकास रविदास व तीरो रविदास तथा सुखानी रविदास के पुत्र दिनेश रविदास सियाटांड़ निवासी अशोक वर्मा के ट्रैक्टर से काम करने हारोडीह स्थित लखन वर्मा के ईंट भट्ठे में गये थे.
उस भट्ठे के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा था, जो जर्जर था. तार को देखकर उसके पुत्र व अन्य मजदूर ने काम करने से इंकार कर दिया. कहा कि तार टूट सकता है. इसके बावजूद लखन व अशोक बांस लगाकर जबरदस्ती काम में लगवा दिया और यह कहा कि कुछ होगा तो जिम्मेदारी हमारी है. इसके बाद परमेश्वर समेत अन्य मजदूर काम करने लगे. इस बीच शाम चार बजे तार परमेश्वर पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी. शोभी ने कहा है कि ट्रैक्टर व ईंट भट्ठा के मालिक के साथ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसके पुत्र की मौत हो गयी.
नहीं हो सका समझौता: शनिवार की शाम की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से समझौता का भी प्रयास किया गया. परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग की, लेकिन उचित मुआवजा नहीं देने पर समझौता नहीं हो सका.