युवक से मारपीट के विरोध में थाना पहुंचे मुहल्ले के लोग, किया हंगामा

नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप की घटना आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी गिरिडीह :नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के पास सोमवार की दोपहर मारपीट की घटना घटी. घटना के बाद घायल युवक को लेकर उसके परिजन व मुहल्ले के लोग थाना आ धमके और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 2:34 AM

नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप की घटना

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गिरिडीह :नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के पास सोमवार की दोपहर मारपीट की घटना घटी. घटना के बाद घायल युवक को लेकर उसके परिजन व मुहल्ले के लोग थाना आ धमके और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान लोगों ने नगर पुलिस पर भी पक्षपात करने समेत कई तरह का आरोप लगाया गया.
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर को नगर थाना इलाके के काजमी मुहल्ला निवासी मो. सलाउद्दीन तिरंगा चौक की तरफ एक होटल में सामान खरीदने गया था. इसी दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. घटना के बाद लोग नाराज हो गये और थाना आ धमके. इधर हंगामा कर रहे लोगों से थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बात भी की. इस पर थाना प्रभारी ने भरोसा दिया कि हमलावरों की गिरफ्तारी होगी. इसके बाद लोग शांत हुए.
क्या है आरोप: इस दौरान थाना को दिये आवेदन में सलाउद्दीन का कहना है कि उसके संबंधी के घर शादी है. उसी का सामान लेने वह सीएमआर के समीप नित्या के होटल के समीप गया था. यहां पर जयराम नगर के बंटी यादव, मुन्ना खटिक, सचिन, धंटू, सिंघानिया समेत 10 लोगों ने उसे घेर लिया और उसके सिर पर बंदूक रखकर 10 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद रड, लाठी और बेत से उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान युवकों ने सोने की चेन भी छीन लिया. कहा इससे पूर्व भी इनलोगों ने उसके भाई व मां के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत थाना में की गयी थी.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए की जा रही है छापेमारी : थाना प्रभारी
इस संबंध में नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना को अंजाम देने की शिकायत मिली है. आवेदक ने बंदूक सटाकर छिनतई करने की भी बात कही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version