धनवार विधायक ने किया कई गांवों का दौरा

तिसरी : धनवार विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी प्रखंड के गुमगी, बथानटांड़, गड़कुरा, महादेवटांड़ समेत कई गांवों का दौरा किया. अपने सघन दौरे में विधायक ढिबरा मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. सभी गांवों में बैठक कर उन्होंने कहा कि गुरुवार से अनिश्चितकालीन ढिबरा आंदोलन में गावां और तिसरी के हजारों मजदूर शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:39 AM

तिसरी : धनवार विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी प्रखंड के गुमगी, बथानटांड़, गड़कुरा, महादेवटांड़ समेत कई गांवों का दौरा किया. अपने सघन दौरे में विधायक ढिबरा मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. सभी गांवों में बैठक कर उन्होंने कहा कि गुरुवार से अनिश्चितकालीन ढिबरा आंदोलन में गावां और तिसरी के हजारों मजदूर शामिल होंगे.

उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारी गरीबों को ढिबरा चुनने व कोड़ने का अधिकार नहीं दिया तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी. भाजपा के शासनकाल में गरीब, मजदूर, छात्र-नौजवान सब ठगे से महसूस कर रहे हैं. ढिबरा से तिसरी-गावां के लगभग दो लाख लोंगो को रोजगार मिलता है. छह माह से ढिबरा बंद है और मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
उन्होंने ग्रामीणों से आंदोलन में अधिकाधिक सहभागिता की अपील की. ग्राम सभा में कार्यकारी सचिव मुन्ना राणा, इनौस तिसरी प्रखंड सचिव धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया लेखराज यादव, सत्तार अंसारी, बिसुन सोरेन, अरविंद यादव, रमेश हांसदा, राजू राय, मुंशी पंडित, संझला बास्के, भादो टुडू, बबिता देवी, मोनिका सोरेन, मीना हांसदा, आरती देवी, रंजू देवी, अनिता हेम्ब्रम, राजेश टुडू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version