डायरिया से महिला की मौत, गांव पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों का विरोध
देवरी : प्रखंड के घोसे में डायरिया से डायरिया से चंद्रिका देवी (70) की मौत रविवार की सुबह हो गयी. वह तीन दिन पहले डायरिया की चपेट में आयी थी. परिजन उसे गिरिडीह स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में […]
देवरी : प्रखंड के घोसे में डायरिया से डायरिया से चंद्रिका देवी (70) की मौत रविवार की सुबह हो गयी. वह तीन दिन पहले डायरिया की चपेट में आयी थी. परिजन उसे गिरिडीह स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सिविल सर्जन के आदेश पर एक टीम घोसे पहुंची.
रविवार सुबह टीम के घोसे पहुंचते ही ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.ग्रामीणों का कहना था कि डायरिया से पीड़ित वृद्धा की मौत के बाद डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों से पूछा कि डेढ़ माह पूर्व में डायरिया फैल जाने की सूचना दी गयी थी, इतने दिनों तक विभाग कहां सोया हुआ था. बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया.
अब तक दो दर्जन लोग आ चुके हैं चपेट में
ग्रामीण विपिन शर्मा, किशोरी शर्मा, त्रिपुरारी शर्मा, बच्चू यादव, सरयू यादव, झलिया देवी, सवीया देवी, सौदागर महतो आशो स्वर्णकार आदि ने बताया कि गांव में डेढ़ माह से डायरिया फैला हुआ है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दिये जाने के बाद भी गांव में डीडीटी का छिड़काव व जलकूपों में ब्लीचिंग नहीं डलवाया गया. इससे डायरिया का प्रकोप पूरे गांव में फैल गया.
अब तक गांव के दो दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. वर्तमान में गांव के छह लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इनमें संगीता देवी (30), मुन्नी देवी (28), उदय शर्मा (38), अभिषेक शर्मा (18), मालती देवी (35), सुग्गी देवी (30) शामिल हैं. इनका जमुआ व गिरिडीह में चल रहा है.
कर्मियों को भेजा गया है गांव : सिविल सर्जन : सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घोसे गांव में डायरिया फैलने व डायरिया से पीड़ित वृद्धा की मौत हो जाने की सूचना मिली है.
स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को गांव भेजकर डीडीटी का छिड़काव व जलकूपों में ब्लीचिंग डलवाया गया. मामले में लापरवाही को लेकर देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगायी गयी है. कहा गया है कि हर गांव की खबर रखनी है और कहीं भी डायरिया नहीं फैले, इसपर विशेष ध्यान रखना है.
जलकूपों में ब्लीचिंग और नालियों में डाला डीडीटी
ग्रामीणों को समझाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का डाला. साथ ही नालियों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराया. टीम में पाक्षक सुखदेव राय, एएनएम मंजू देवी, एमपीडब्ल्यू रवि चौधरी सहित गणेश रजवार, संतोष राणा आदि शामिल थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान ग्रामीणों को कई सलाह भी दी.