बच्चा चोरी के शक पर भीड़ ने महिला को पीटा, बचाने पहुंची पुलिस पर हमला

अतिरिक्त बल के आने के बाद बचाया जा सका महिला को... गिरिडीह :बच्चा चोरी के शक पर भीड़ ने एक महिला को जमकर पीटा और उसे बंधक भी बना लिया. सूचना पर महिला को बचाने पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थरबाजी से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:26 AM

अतिरिक्त बल के आने के बाद बचाया जा सका महिला को

गिरिडीह :बच्चा चोरी के शक पर भीड़ ने एक महिला को जमकर पीटा और उसे बंधक भी बना लिया. सूचना पर महिला को बचाने पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थरबाजी से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में काफी मशक्कत कर पुलिस ने भीड़ से महिला को बचाया.
घटना मुफस्सिल थाना इलाके के अकदोनी गांव के समीप की है. अकदोनी की ललिता देवी (पति संजय दास) अपनी एक बेटी व दुधमुंहे बच्चे को लेकर सोमवार की दोपहर बनियाडीह स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गयी थी. वह अपनी आठ वर्ष की बेटी व बच्चे को बैंक के बाहर रखकर अंदर चली गयी.
दिन करीब 3.15 बजे ललिता बैंक के बाहर निकली तो देखा कि उसका बच्चा (दो वर्ष) उसकी बेटी के पास नहीं है. इसी बीच उसकी नजर एक दूसरी महिला पर पड़ी जो उसके बच्चे को गोद में लिये हुई थी. इसके बाद ललिता को शक हुआ कि वह महिला उसके बेटे को लेकर भाग रही है. वह महिला को पकड़कर अकदोनी ले जाने लगी. इसी बीच अकदोनी गांव में हल्ला हो गया कि ललिता के बच्चे को चोरी करते एक महिला पकड़ी गयी है. इसके बाद महिला को बच्चा चोर कहते हुए भीड़ उस पर टूट पड़ी.