-बगोदर के कुसमरजा पंचायत घोसको मौजा की घटना
गिरिडीह : जिस कोनार सिंचाई परियोजना का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बुधवार को किया गया था उसी कोनार नहर का मेढ़ गुरुवार की अहले सुबह टूट गया. मेढ़ टूटने से दर्जनों किसानों की भूमि पर लगी फसल (धान, मक्का, मडुवा ) बर्बाद हो गयी. यह घटना बगोदर कुसमरजा पंचायत घोसको मौजा की है. घटना के बाद सीधे तौर पर इस योजना के निर्माण में बरती गयी अनियमितता उजागर हो गयी है.
तीन प्रखण्ड के 85 गांवों की भूमि को सिंचित करने की कही गयी थी बात
यहां बता दें कि कोनार सिंचाई परियोजना 42 सालों से चल रही है. वर्ष 2019 में 2176.25 करोड़ में इस योजना को पूर्ण किया गया. इस परियोजना से 411 किमी तक खेतों में पानी पहुंचाया जाना है व 62895 हेक्टेयर भूमि में पटवन होना है. हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो के 85 गांव के लोग इस परियोजना से लाभान्वित होंगे. बुधवार को ही इस योजना का उदघाटन मुख्यमंत्री ने किया था. उद्घाटन के बाद कोनार डैम से 800 क्यूसेक व कैनाल से 60 किमी तक पानी छोड़ा गया था. कहा गया थी कि अभी भी योजना में काम चल रहा है जो 2021 तक पूरा हो जाएगा.