अंगुली कटी दायें हाथ की, एक्सरे बायें हाथ का

मुख्यमंत्री व सिविल सर्जन को दिया आवेदन गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो निवासी कांति देवी (पति पप्पु विश्वकर्मा) ने मुख्यमंत्री व सिविल सर्जन को आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जख्म प्रतिवेदन में फेर बदल कर केस को कमजोर करने का आरोप लगाया है. कहा है कि देवरी थाना कांड संख्या 37/19 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 2:52 AM

मुख्यमंत्री व सिविल सर्जन को दिया आवेदन

गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो निवासी कांति देवी (पति पप्पु विश्वकर्मा) ने मुख्यमंत्री व सिविल सर्जन को आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जख्म प्रतिवेदन में फेर बदल कर केस को कमजोर करने का आरोप लगाया है. कहा है कि देवरी थाना कांड संख्या 37/19 में उसके पति व ससुर नकुल विश्वकर्मा के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें उसके पति के दाहिने हाथ की अंगुली भी कट गयी थी.
इस मामले में स्थानीय चिकित्सक ने जख्म प्रतिवेदन में दाहिने हाथ की अंगुली का एक्सरे कराने की बजाये बायें हाथ की कलाई का एक्सरे करवा दिया और जख्मी प्रतिवेदन में हेर-फेर कर केस को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गलती से दाहिने हाथ की बजाय बायें हाथ की कलाई का एक्सरे हो गया है. रिपोर्ट अबतक नहीं गयी है. पुन: दाहिने हाथ का एक्सरे कराने के लिए भेजा गया है. संबंधित विभाग को उचित प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version