बच्चा चोरी के शक में युवक को भीड़ ने पीटा
पीरटांड़ : बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई की घटनाएं लगातार घट रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार की दोपहर को खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह में भी देखने को मिला. यहां पर बच्चा चोरी के शक पर एक युवक काे भीड़ ने पीट दिया. समय पर हरलाडीह पिकेट की पुलिस के पहुंच जाने […]
पीरटांड़ : बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई की घटनाएं लगातार घट रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार की दोपहर को खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह में भी देखने को मिला. यहां पर बच्चा चोरी के शक पर एक युवक काे भीड़ ने पीट दिया. समय पर हरलाडीह पिकेट की पुलिस के पहुंच जाने पर युवक की जान बची और उसे थाना लाया गया. पुलिस के अनुसार उक्त मानसिक बीमार लग रहा है. उसका नाम नीरज राय बताया जा रहा है, जो हरलाडीह पंचायत के पिपराडीह गांव का रहनेवाला है.
क्या है मामला : गुरुवार की दोपहर नीरज अपनी बाइक से माधोपुर स्थित अपने ननिहाल में रहनेवाले पांच वर्षीय सुंदर महतो नामक बच्चे को लेकर जा रहा था. चांदनी चौक के पास युवक बाइक से गिर गया. बाइक पर सवार बच्चा भी गिर गया. इस बीच ग्रामीणों को शक हुआ कि युवक जबरन बच्चे को लेकर जा रहा है. इसके बाद बंधक बनाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर हरलाडीह ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह पहुंचे और भीड़ की चंगुल से बचाकर युवक को छुड़ाया. इधर, सूचना पाकर बच्चे के परिजन थाना पहुंचे और बच्चे को साथ लेकर चले गये.