गिरिडीह : सीट शेयरिंग के बाद तय होगा महागठबंधन का नेता : रामेश्वर उरांव
गिरिडीह/रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बाद ही महागठबंधन का नेता तय होगा. सीटों का बंटवारा होने पर ही महागठबंधन के बारे में कुछ कहा जा सकता है. कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है. इसलिए कांग्रेस को सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए. वह […]
गिरिडीह/रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बाद ही महागठबंधन का नेता तय होगा.
सीटों का बंटवारा होने पर ही महागठबंधन के बारे में कुछ कहा जा सकता है. कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है. इसलिए कांग्रेस को सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए. वह कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को गिरिडीह पहुंचे थे.
पत्रकारों से बात करते हुए श्री उरांव ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी, भुखमरी, पीडीएस में अनियमितता, किसानों की दयनीय स्थिति आदि विकट समस्या है. इन्हीं एजेंडों के साथ कांग्रेस चुनाव में उतरेगी. उन्होंने गिरिडीह में कोनार नहर का तटबंध टूटने पर सरकार को जिम्मेदार बताया. कहा कि यह भ्रष्टाचार व ठगी का उदाहरण है.
सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन इस सरकार में प्रखंड कार्यालयों, थाना हर जगह घूसखोरी चरम पर है. भाजपा सरकार को किसानों की चिंता थी तो 2015 से ही किसानों को पांच हजार रुपये क्यों नहीं दिये गये. चुनाव आया तो सरकार को किसानों की याद आ गयी. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, कुमार गौरव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा आदि मौजूद थे़