पबजी में हारा तो बिगड़ी 11 वीं के छात्र की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का एक महीने से दोस्तों के साथ खेल रहा था गेम गिरिडीह : दोस्तों के साथ ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान एक छात्र हारने से अवसाद में चला गया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सोमवार की शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:07 AM

मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का

एक महीने से दोस्तों के साथ खेल रहा था गेम
गिरिडीह : दोस्तों के साथ ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान एक छात्र हारने से अवसाद में चला गया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सोमवार की शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का है. बीमार िकशोर माॅडर्न पब्लिक स्कूल बेंगाबाद में कक्षा 11 वीं का छात्र है. पिता ने बताया कि उसका पुत्र पिछले एक महीने से रोज आठ-दस लड़कों के साथ मिलकर पबजी गेम खेलता था. बार-बार मना करने के बाद भी गेम खेलता रहता था.
सोमवार को भी लाख मना करने के बाद उसका बेटा गेम खेलता रहा. हर बार गेम में जीतने का आदी रह चुका उसका पुत्र आज हार गया. हारने के बाद पहले गुमसुम हो गया और बाद में बेहोश होकर गिर गया. तबीयत बिगड़ते ही उसे सदर अस्पताल लाया गया. बताया कि उसका पुत्र बहुत तेज है, लेकिन एक माह से ऑनलाइन गेम के चक्कर में आ गया और उसकी तबीयत बिगड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version