तालाब में नहाने उतरे छात्र की डूबने से मौत
गिरिडीह : तालाब में नहाने उतरे 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना पचंबा थाना इलाके के रजपुरा तालाब की है. छात्र परसाटांड़ निवासी गुल्टेन तुरी का पुत्र विक्रम तुरी था. विक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजपुरा में कक्षा छह का छात्र था. मंगलवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोपहर दो बजे विक्रम […]
गिरिडीह : तालाब में नहाने उतरे 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना पचंबा थाना इलाके के रजपुरा तालाब की है. छात्र परसाटांड़ निवासी गुल्टेन तुरी का पुत्र विक्रम तुरी था. विक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजपुरा में कक्षा छह का छात्र था. मंगलवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोपहर दो बजे विक्रम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था.
इस दौरान मछली के बॉक्स (थर्मोकोल) में बैठ कर वह तालाब में उतर गया और बीच तालाब में जा पहुंचा. इसी दौरान बॉक्स फट गया और विक्रम तालाब के गहरे पानी में डूब गया. उसके साथ गये बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों के साथ स्थानीय मुखिया निर्मल वर्मा पहुंचे और गांव के मल्लाहों को तालाब में उतारा. इधर, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह भी पहुंचे. दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक ग्रामीण व मल्लाह बच्चे को खोजते रहे.