बच्चा चोर के संदेह में केबल लगा रहे चार लोगों को पीटा

गावां : गावां थाना क्षेत्र में एक बार फिर बच्चा चोर की अफवाह में मॉब लिंचिंग की घटना घटी. इस बार घटना के शिकार बीएसएनएल का केबल लगानेवाले संवेदक के चार कर्मी बने. घटना गुरुवार शाम थाना इलाके की खरसान पंचायत के गड़गी में घटी. भीड़ ने कर्मियों की गाड़ी(मारुति वैन) को भी क्षतिग्रस्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 3:14 AM

गावां : गावां थाना क्षेत्र में एक बार फिर बच्चा चोर की अफवाह में मॉब लिंचिंग की घटना घटी. इस बार घटना के शिकार बीएसएनएल का केबल लगानेवाले संवेदक के चार कर्मी बने. घटना गुरुवार शाम थाना इलाके की खरसान पंचायत के गड़गी में घटी. भीड़ ने कर्मियों की गाड़ी(मारुति वैन) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी इन कर्मियों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम 7.30 बजे घायलों को थाना लाया जा सका. पीड़ितों में बिहार आरा के दीपक कुमार पांडेय (पिता ललन पांडेय) एवं जयशंकर प्रसाद (पिता विजय साव), रांची के मो. कैफी अंसारी (पिता शेख रहमान अंसारी) एवं गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराकर निवासी अंसार अंसारी (पिता इम्तियाज अंसारी) शामिल हैं.

क्या है मामला : इन दिनों प्रखंड के विभिन्न गांवों में बीएसएनएल का केबल बिछाया जा रहा है. गुरुवार को ये चारों कर्मी केबल बिछा रहे थे. इस दौरान चार-पांच युवक पहुंचे और इन कर्मियों से पूछताछ करने लगे. युवकों का कहना था कि यहां की महिलाओं को शक है कि चारों बच्चा चोर हैं. इस बीच काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी. लोग हाथ में पत्थर लेकर आये थे. इसके बाद चारों की पिटाई शुरू कर दी गयी और पथराव कर इनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version