2.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जमुई के माधोपुर निवासी के परिवाद पर नगर थाना में दर्ज हुआ मामला बगोदर व निमियाघाट के रहनेवाले हैं आरोपी गिरिडीह : जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत माधोपुर निवासी चंद्रशेखर राय द्वारा कोर्ट में दायर परिवाद के आधार पर नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बगोदर के हेसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:50 AM

जमुई के माधोपुर निवासी के परिवाद पर नगर थाना में दर्ज हुआ मामला

बगोदर व निमियाघाट के रहनेवाले हैं आरोपी
गिरिडीह : जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत माधोपुर निवासी चंद्रशेखर राय द्वारा कोर्ट में दायर परिवाद के आधार पर नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बगोदर के हेसला निवासी नइम अहमद नूरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र निवासी अनवर अंसारी को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि अनवर अंसारी ने बताया था कि नइम का एक ट्रक बिक्री है. ट्रक पसंद आने पर 16.80 लाख में सौदा तय हुआ और एडवांस के तौर पर नइम को 2.80 लाख रुपया दिया गया. इसके बाद बकाया राशि के भुगतान के लिये नइम से खाता नंबर मांगा गया और ट्रक दिखाने को कहा,लेकिन दोनों टाल-मटोल करने लगे. जब बाद में छानबीन की गयी तो पता चला कि जिस ट्रक का एडवांस दिया गया था, उसे दोनों नामजदों ने बेच दिया है.
30 जुलाई को जब रकम की मांग की गयी तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और पैसा नहीं दिया. इधर नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version