26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह समेत पांच जिलों में शुरू होगा नक्सल विरोधी अभियान

जमुई में झारखंड-बिहार के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक दोनों राज्य के पांच जिले के अधिकारियों ने घंटों किया मंथन गिरिडीह/देवरी : नक्सलियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिये झारखंड व बिहार की पुलिस ने संयुक्त तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर शनिवार को गिरिडीह के देवरी प्रखंड से सटे जमुई जिले […]

जमुई में झारखंड-बिहार के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक

दोनों राज्य के पांच जिले के अधिकारियों ने घंटों किया मंथन
गिरिडीह/देवरी : नक्सलियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिये झारखंड व बिहार की पुलिस ने संयुक्त तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर शनिवार को गिरिडीह के देवरी प्रखंड से सटे जमुई जिले के चकाई में दोनों राज्यों के पांच जिलों के पुलिस पदाधिकारियों व सीआरपीएफ की बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह, देवघर तो बिहार के जमुई, बांका व नवादा जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मंत्रणा की. लगभग पांच पांच घंटे तक नक्सलियों पर लगाम लगाने एवं क्षेत्र को नक्सलमुक्त बनाने को लेकर मंथन किया गया.
बैठक में पांचों जिले के सक्रिय नक्सलियों की सूची तैयार करने, नक्सलियों के कार्यक्षेत्र, इलाके में नक्सली गतिविधि पर नजर रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने क निर्णय लिया गया. वहीं किन इलाके में कौन-कौन नक्सलियों का दस्ता सक्रिय है इसकी भी जानकारी इकट्ठा की गयी. अधिकारियों ने नक्सल उन्मूलन को लेकर चल रहे अभियान पर विस्तार से चर्चा की साथ ही अपने अनुभव भी साझा किये. वहीं किस तरह से सीमावर्ती इलाके में संयुक्त अभियान चलाना है इसकी रणनीति बनायी गयी.
ये थे मौजूद : जमुई एसपी जे रेड्डी, गिरिडीह एएसपी अभियान दीपक कुमार, सीआरपीएफ 7 कमांडेट अजय कुमार, देवघर एसडीपीओ विकाश चंद्र श्रीवास्तव, जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार, जमुई 215 सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार, बांका एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, नवादा थानाध्यक्ष संतोष सिंह, सीआरपीएफ के राधेश्याम मीणा, मीरा कुमारी, तिलक राज, गोपाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें