पत्नी-ससुर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेश सोनार ने अपनी पत्नी, ससुर समेत अन्य के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया है. राजेश ने बक्सीडीह रोड निवासी रामलाल वर्मा (ससुर), कन्हैयालाल वर्मा, अरुण लाल वर्मा, चंदनलाल वर्मा(तीनों साला), मधु देवी (पत्नी), संगीता देवी, शिखा वर्मा व मेघा वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:57 AM

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेश सोनार ने अपनी पत्नी, ससुर समेत अन्य के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया है. राजेश ने बक्सीडीह रोड निवासी रामलाल वर्मा (ससुर), कन्हैयालाल वर्मा, अरुण लाल वर्मा, चंदनलाल वर्मा(तीनों साला), मधु देवी (पत्नी), संगीता देवी, शिखा वर्मा व मेघा वर्मा (तीनों सरहज) को आरोपित किया है.

दर्ज परिवाद में राजेश का कहना है कि उसकी शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व मधु देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे हुए. कहा कि उसकी पत्नी उसपर हमेशा शक करती है और बार-बार झगड़ा करती है. दो सितंबर को उसकी पत्नी मायके चली गयी और तब से वहीं रह रही है. इस दौरान वह अपनी पत्नी को लाने ससुराल गया, लेकिन उसकी पत्नी 15 लाख रुपये की मांग करती है. रकम नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देती है.

इस बीच 10 सितंबर की शाम चार बजे सभी आरोपी उसके घर पर आये और ससुर रामलाल वर्मा ने कहा कि 15 लाख रुपया क्यों नहीं दिया. इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. जब उसकी मां शोभनी देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो उसके साथ गाली-गलौज की गयी. राजेश का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके घर के बक्से में रखे तीन किलो चांदी, दो जोड़ी पायल, सोने की चेन के अलावा गाड़ा खरीदने के लिए रखे पांच लाख रुपये निकाल लिया. वहीं एक सप्ताह के अंदर 15 लाख रुपया नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी.

Next Article

Exit mobile version