विवाहिता को भगाने वाले युवक को भेजा गया जेल

बेंगाबाद : करमा पर्व के मौके पर मायके आयी विवाहिता को प्रेम जाल में फांसकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. विवाहिता के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामला मोतीलेदा पंचायत का. विवाहिता ने कहा कि करमा पर्व के मौके पर वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 1:21 AM

बेंगाबाद : करमा पर्व के मौके पर मायके आयी विवाहिता को प्रेम जाल में फांसकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. विवाहिता के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामला मोतीलेदा पंचायत का. विवाहिता ने कहा कि करमा पर्व के मौके पर वह ससुराल से मायके आयी थी.

इस दौरान ट्रैक्टर चालक परसन गांव निवासी मुंशी महतो ने उसे बहला-फुसलाकर खंडोली घुमाने ले गया. यहां से एक अन्य स्थान घुमाने की बात कहकर उसने उसे निजी वाहन से मधुपुर के रास्ते इलाहाबाद ले गया और इस बीच उसके साथ कई बार शारीरिक संबध स्थापित किया गया. इसके बाद युवक उसे लेकर बेंगाबाद थाना पहुंचा. विवाहिता के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया, जबकि विवाहिता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version