अपराधियों की तलाश जारी

गिरिडीह : साइबर क्रिमनलों की खोज में गिरिडीह जिला पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की छापामारी दूसरे दिन भी जारी रही. लगातार दो दिनों तक महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर डीसी अवाड़े ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास के साथ मिलकर अपराधियों की खोज की. हालांकि अहिल्यापुर इलाके में अपराधियों को खोज पाने में महाराष्ट्र पुलिस अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:35 AM

गिरिडीह : साइबर क्रिमनलों की खोज में गिरिडीह जिला पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की छापामारी दूसरे दिन भी जारी रही. लगातार दो दिनों तक महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर डीसी अवाड़े ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास के साथ मिलकर अपराधियों की खोज की.

हालांकि अहिल्यापुर इलाके में अपराधियों को खोज पाने में महाराष्ट्र पुलिस अब तक विफल रही है. बताया जाता है कि इस क्रम में मोबाइल के लोकेशन व नंबर के आधार पर अपराधियों का ठिकाना जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना इलाके का मुरली पहाड़ी मिला है.

इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस जामताड़ा पुलिस के संपर्क में चली गयी है. इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन मोबाइल नंबरों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस आयी थी उनमें से ज्यादातर नंबर फर्जी है. अब पुलिस का निशाना वे दुकानदार व डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिन्होंने सीम को बेचा था.

कहा जा रहा है कि अब तक एक डिस्ट्रीब्यूटर व एक मोबाइल सीम विक्रेता की पहचान हो चुकी है. इनलोगों से भी जल्द ही पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version