profilePicture

बैंक ग्राहकों को निशाना बना रहे बदमाश

बेंगाबाद : बेंगाबाद में इन दिनों बैंक ग्राहकों को बदमाशा निशाना बना रहे हैं. तीन दिन के अंतराल में दो बैंकों के ग्राहकों से 30 हजार की छिनतई की घटनाओं ने पुलिस के समक्ष भी चुनौती खड़ी कर दी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 5:22 AM

बेंगाबाद : बेंगाबाद में इन दिनों बैंक ग्राहकों को बदमाशा निशाना बना रहे हैं. तीन दिन के अंतराल में दो बैंकों के ग्राहकों से 30 हजार की छिनतई की घटनाओं ने पुलिस के समक्ष भी चुनौती खड़ी कर दी है.

इधर, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को ले पुलिस विभिन्न बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर देर तक बैंकों में अड्डाबाजी करने वाले संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी है. गत शनिवार को घाघरा गांव के एक मैकेनिक ने यूनियन बैंक से 10 हजार की राशि निकालकर डिक्की में रखा. इस बीच मोबाइल पर कॉल आ गया और वह बात करने में लीन हो गया. इसी क्रम में घात लगाये बदमाशों ने डिक्की तोड़कर राशि टपा ली.

सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा से केंदुआटांड़ के चुडू मरांडी ने पीएम आवास की 20 हजार रुपये निकाले. रुपये झोले में लेकर पत्नी के साथ साइकिल से घर आने लगा. इसर बीच घात लगाये बदमाश ने पंचायत सचिव का झांसा देकर राशि से भरा झोला झपट लिया और बाइक से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version