अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त
पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजों में की गयी छापेमारी गिरिडीह : उसरी नदी से बालू के अवैध उठाव की सूचना पर मंगलवार को छापेमारी की गयी. पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अगुआई में हुई इस छापेमारी में बालू लदे छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसरी नदी के […]
पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजों में की गयी छापेमारी
गिरिडीह : उसरी नदी से बालू के अवैध उठाव की सूचना पर मंगलवार को छापेमारी की गयी. पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अगुआई में हुई इस छापेमारी में बालू लदे छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसरी नदी के बनखंजो घाट से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर पर लादकर भेजा जा रहा है.
इस सूचना पर मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी श्री सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही ट्रैक्टर के चालक व मजदूर भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस घाट में लगे सभी छह ट्रैक्टरों को उठाकर थाना लाया गया. यहां के बाद मामले की सूचना सदर एसडीओ, डीएमओ व डीटीओ को दी गयी.
कई घाटों से उठ रहा है बालू : यहां बता दे कि पचंबा थाना इलाके के बनखंजो, परसाटांड़, पिंडाटांड़, रानीखावा समेत कई घाटों से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर से भेजा जा रहा है. बालू उठाने का काम अंधेरे में ही शुरू किया जाता है. मंगलवार को भी बालू का उठाव अहले सुबह से किया जा रहा था.
लगातार होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी : थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि अवैध बालू, कोयला के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी की जायेगी. कहा कि मंगलवार को हुए छापेमारी के बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.