टाटीझरिया सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार

रिम्स में इलाजरत अशरफ ने भी तोड़ा दम, बलीडीह गांव में पसरा मातम हजारीबाग रोड : रविवार मध्य रात्रि हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित बेनी नदी पुल पर हुए सड़क हादसे में घायल अशरफ की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गयी. उसका अंत्यपरीक्षण रिम्स में कराया गया. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 2:54 AM

रिम्स में इलाजरत अशरफ ने भी तोड़ा दम, बलीडीह गांव में पसरा मातम

हजारीबाग रोड : रविवार मध्य रात्रि हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित बेनी नदी पुल पर हुए सड़क हादसे में घायल अशरफ की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गयी. उसका अंत्यपरीक्षण रिम्स में कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह गांव निवासी मो. रफीक अंसारी की पत्नी मल्लिका खातून की तबीयत रविवार की देर रात खराब हो गयी थी.
उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया जा रहा था. इसी बीच टाटीझरिया स्थित बेनी नदी पुल के पास विपरीत दिशा से कोयला लेकर आ रहा एक ट्रक अल्टो कार पर पलट गया था. जिस कारण कार में आग लग गयी थी. घटना में ट्रक ड्राइवर सहित अल्टो कार में सवार सरिया निवासी मो. तौफीक अंसारी तथा मो. जलालुद्दीन अंसारी जिंदा जल गये थे. जबकि अशरफ अंसारी (38 वर्ष) तथा मल्लिका खातून भी गंभीर रूप से जलकर घायल हो गये थे. इलाज के लिए उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही अशरफ ने दम तोड़ दिया.
जबकि मल्लिका खातून जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. अशरफ की मौत के बाद घटना में मरने वालों की संख्या चालक समेत चार हो गयी है. बलीडीह के सभी मृतक आपस में चचेर भाई हैं. घटना से गांव में शोक की लहर है. अशरफ अंसारी अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री समेत पत्नी तथा मां को छोड़ गया. अशरफ के पिता मो. सलीम की मौत भी कुछ वर्षों पूर्व सड़क हादसे में हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version