अलग-अलग घटनाओं में चार घायल
पटना-जमडार मुख्य पथ पर भेलवा गांव के पास पलटा हाइवा पटना-डोरंडा मुख्य पथ पर पटना चौक के पास बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त गावां : गावां प्रखंड में दो घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. पटना-जमडार मुख्य पथ पर भेलवा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर पत्थर लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क के किनारे […]
पटना-जमडार मुख्य पथ पर भेलवा गांव के पास पलटा हाइवा
पटना-डोरंडा मुख्य पथ पर पटना चौक के पास बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त
गावां : गावां प्रखंड में दो घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. पटना-जमडार मुख्य पथ पर भेलवा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर पत्थर लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क के किनारे खेत में जा गिरा. हादसे में हाइवा का चालक व खलासी मामूली रूप से घायल हो गये. बलहरा से खेरड़ा मोड़ तक की सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है.
सड़क के दोनों साइड मोरम डाला गया है. इसी बीच हाइवा का चक्का मोरम में जा धंसा और वह पलट गया. काफी मशक्कत के बाद हाइवा को वहां से हटाया गया. एक अन्य घटना में बुधवार की रात आठ बजे पटना-डोरंडा मुख्य पथ पर पटना चौक के पास बाइक अंसुतलित होकर रोड के किनारे रखी गिट्टी में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पटना निवासी सहादत अंसारी व गुलशन आरा है. गुलशन का बायां हाथ टूट गया है.स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के जरियें दोनों घायलों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया और इसके बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया.